रायपुर। GRAND NEWS : छत्तीसगढ़ में कई ऐसी केबल कंपनियां है जो लगातार कई वर्षों से विद्युत विभाग को चुना लगाते आ रही है, विद्युत खंबो पर आप्टिकल फाईबर केबल लगाकर कंपनी अनधिकृत रूप से अपने व्यवसाय संचालित कर रही है, जबकि नियमानुसार कम्पनियों को विद्युत खंभो का उपयोग किये जाने पर उसका भुगतान किया जाना है, जो कि विगत 5 वर्षों से नहीं किया जा रहा है, या उपयोग किये जा रहे विद्युत पोल से काफी कम पोल का भुगतान किया जा रहा है, जो कि नियमानुसार नहीं है। जिससे कई सालों से विद्युत कम्पनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है। प्रदेश के एक नामी केबल कंपनी ने इन कंपनियों के अवैध कारोबार के खिलाफ अधीक्षण अभियंता से 2023 मार्च में शिकायत की थी, जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, विद्युत विभाग आंख मूंदे बैठी रही, इसका मतलब यही है कि विद्युत विभाग का इन कंपनियों को संरक्षण मिल रहा है, जिससे वह धड़ल्ले से अपना व्यवसाय कर रहे है, और विद्युत विभाग को हर माह लाखों का चुना लगा रहे है। वहीं एकबार फिर इन कंपनियों के अवैध कारोबार के खिलाफ अधीक्षण अभियंता से शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है। अब देखना होगा कि इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ विद्युत विभाग क्या एक्शन लेती है।
शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। इसके पहले भी
अवैध रूप से संचालित आप्टिकल केबल कम्पनियों का नाम निम्नानुसार है :-
1. कार्यालय – शार्क नेट केबल नेटवर्क प्रा. लि. 504 एवं 505, 5वा माला, राज चेंबर मोआ रायपुर।
कार्यक्षेत्र – मोवा, सड्डू, महावीर नगर, अमलीडीह, पुरानीबस्ती, टिकरापारा एवं अन्य रायपुर शहर के क्षेत्र।
2. कार्यालय – प्रिन्ट वायर, इन्फोमेटिक्स प्रा. लि. 12 सांई प्लाजा, श्रीनगर रोड, वन्दना इलेक्ट्रानिक्स के सामने रायपुर।
कार्यक्षेत्र – रवि नगर, सिविल लाईन, शंकर नगर, शांति नगर, मोवा, सड्डू पुरानी बस्ती, देवेन्द्र नगर, फाफाडीह, स्टेशन रोड, बुढ़ापारा, सदर बाजार, पण्डरी, गोविन्द नगर एवं तेलीबांधा एवं अन्य।
3. कार्यालय – एलेक्झर कम्यूनिकेशन, अश्वनी नगर, मुस्कान प्लाजा, सेकेण्ड फ्लोर, महादेवघाट, रोड, रायपुर।
कार्यक्षेत्र – रवि नगर, सिविल लाईन, शंकर नगर, शांति नगर, मोवा, सड्डू, पुरानी बस्ती, देवेन्द्र नगर, फाफाडीह, स्टेशन रोड, बुढ़ापापरा, सदर बाजार, पण्डरी, गोविन्द नगर एवं तेलीबांधा एवं अन्य ।
4. कार्यालय- उड़ान आई एस पी, ब्रॉड बैंड इन्टरनेट, प्रथम तल, सागर प्लाजा, नगर निगम जोन क्रमांक 3 कार्यालय के सामने शंकर नगर रायपुर छ.ग.
कार्यक्षेत्र – शंकर नगर, शांति नगर, अवंति विहार, अमलीडीह, खम्हारडीह, स्टेशन रोड, एवं अन्य।
5. कार्यालय- एयरो आई टी प्रथम तल, सागर प्लाजा, नगर निगम जोन क्रमांक 3 कार्यालय के सामने शंकर नगर रायपुर छ.ग.
कार्यक्षेत्र – शंकर नगर, शांति नगर, अवंति विहार, अमलीडीह, खम्हारडीह, स्टेशन रोड, फाफाडीह, देवेन्द्र नगर, रवि नगर, पंडरी, एवं अन्य।
उपरोक्त कम्पनियां विद्युत खंभो का उपयोग कर भुगतान नहीं कर आर्थिक लाभ ले रहे हैं, जबकि अन्य कम्पनियां सदा विद्युत पोल खंभो का भुगतान कर रहे हैं जिससे आर्थिक हानि हो रही है।