कांकेर। Breaking News : एनएच 30 पर चारामा थाना क्षेत्र के तारस गांव के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। टूरिस्ट बस और स्कॉर्पियो के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को तुरंत चारामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।फिलहाल, घायलों की स्थिति को देखते हुए कुछ को बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।