रायगढ़। CG NEWS : धरमजयगढ़ में मनचलों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। हाल ही में एक युवक को तेज आवाज में बुलेट चलाने पर धरमजयगढ़ थाना पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन स्थिति तब और गंभीर हो गई जब उक्त युवक ने थाने के भीतर ही एक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे गंदे शब्दों के साथ इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली और उनकी सख्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वायरल वीडियो में थाना परिसर का एक स्टाफ भी दिखाई दे रहा है, जो बुलेट के पास खड़ा है। यह चिंताजनक है कि यदि एक युवक थाने के अंदर से इस तरह का वीडियो बना सकता है और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकता है, तो बाहर वे किस स्तर तक कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे होंगे। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।