दुर्ग। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दुर्ग जिले के ग्राम कुरुदडीह स्थित खेत में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर वहां से पीतल के नल और मोटर की वायर चोरी कर ली। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 15,000 रुपये आंकी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही अमलेश्वर थाने में मामला दर्ज किया गया, और पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग जिले के ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चोरी की यह वारदात रात के अंधेरे में अंजाम दी गई। चोरों ने खेत में बने कमरे का ताला तोड़ा और वहां से पीतल के नल व मोटर की वायर निकालकर फरार हो गए। एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। खेत के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। साथ ही, स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता चल सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।