जांजगीर चांपा। CG News : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर थाना नवागढ़ पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी (01) श्रीनाथ कश्यप 50 वर्ष (02) ज्ञानेंद्र कश्यप 46 वर्ष (03) संतोष कर्ष 35 वर्ष सभी निवासी सेमरा थाना नवागढ़ को मोटर सायकल में परिवहन करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से जुमला 126 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 11340/रुपए एवं परिवहन में उपयोग किए दो मोटर सायकल कीमती 01 लाख रुपए को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।