CG Nikay Chunav 2025 Results : जांजगीर जिला के नगर पंचायत पामगढ़ में अध्यक्ष पद की उम्मीदवार गौरी छोटू जांगड़े भारी मतों से जीती हैं। कोई प्रत्याशी उनके इर्द-गिर्द नहीं पहुंच सका। कुल 4440 पड़े मतदान में उन्होंने 2595 वोट मिले। जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रियंका अमर टंडन को 1093 मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला खरे को महज 329 वोट मिले। जबकि भाजपा के बागी प्रत्याशी शुक्र कुमारी खूंटे को 640 वोट से संतोष करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें : RAIPUR NEWS : रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डों के परिणाम, एक क्लिक में देखें