रायपुर। CG ACCIDENT NEWS : जिले के आरंग के पारागांव में आज तड़के चार बजे नेशनल हाइवे में कोयले से भरी ट्रेलर ने जिप्शम से भरी ट्रक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। घटना में कोयले के भरे ट्रेलर चालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जिप्शम से भरे ट्रक का टायर फटने से ड्राइवर और खलासी ट्रक से उतरे हुए थे तभी तुमगांव की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने पीछे से मारी टक्कर मार दिया। जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दौरान ट्रेलर चालक को गाड़ी से निकलने का मौका नही मिला और जलकर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते थी मौके पर पहुंची आरंग पुलिस ने आग को बुझाया। मृतक ट्रेलर चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।