नयी दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार में कमी देखने को मिल रही है। देश में कोरोना के नए मामलों में जिस तरह से गिरावट देखने को मिल रही है, वह काफी सुखद हैं। मंगलवार को कोरोना वारयस के करीब 29 हजार नए केस सामने आए, जिससे कुल केसों की संख्या बढ़कर 88,74,291 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 29,164 नए केस मिले हैं और 449 लोगों की मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों की संख्या में 12077 केसों की गिरावट आई है, जिससे यह आंकड़ा अभी 82,90,371 पर है। वहीं देश में कुल कोरोना केसों की बात करें तो यह आंकड़ा 88,74,291 पर पहुंच गया है।