छुईखदान। Three-tier Panchayat elections: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत छुईखदान जनपद पंचायत क्षेत्र में आज, 17 फरवरी को मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही पुरुष और महिला मतदाता लंबी कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने घर-खेत और अन्य कार्यों को छोड़कर मतदान केंद्रों का रुख किया। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। छुईखदान जनपद क्षेत्र के 258 मतदान केंद्रों में वोटिंग हो रही है। मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना मतदान केंद्रों पर ही शुरू कर दी जाएगी।
अधिकांश मतदाता अपने गांव और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और विकास के मुद्दे को लेकर मतदान कर रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच पदों सहित पंच पदों के लिए वोटिंग जारी है। प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके। मतदाता भी निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियों से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं, जिससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। मतदाता विकास को प्राथमिकता देते हुए अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।