गरियाबंद/मैनपुर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गरियाबंद और मैनपुर विकासखंड में मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 48.91% मतदान दर्ज किया गया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। ग्रामीण मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है और प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। दोपहर बाद मतदान प्रतिशत में और वृद्धि होने की संभावना है।
बूथों पर महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अधिकारी मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में जुटे हैं। शाम तक मतदान प्रतिशत और बढ़ने की उम्मीद है।