सुकमा। CG NEWS : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सुकमा विकासखंड में जिला, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया, और उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस दौरान आरओ एवं सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने झीरमपाल, कोर्रा, गादीरास, नीलावरम, सोनाकुकानार और नागारास के मतदान केंद्रों का दौरा किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि मतदाता बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
आरओ जैन ने मतदान कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और सुरक्षा बलों को मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है, जिसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई, जिससे मतदान सफलता पूर्वक संपन्न हो सका।