नगरी। CG NEWS : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत उमरगांव में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सरपंच पद की अजजा महिला प्रत्याशी पुतली बाई नेताम पूरे जोश और उत्साह के साथ जनसंपर्क अभियान में जुटी हुई हैं।
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न होने हैं, जिनमें से तीसरे चरण का मतदान 23 फरवरी को नगरी ब्लॉक में होगा। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख़ नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार भी तेज़ हो रहा है। प्रत्याशी गांव-गांव जाकर मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं, चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं, और चुनावी रैलियों के माध्यम से जनता को रिझाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत उमरगांव की सरपंच पद की प्रत्याशी पुतली बाई नेताम भी ताबड़तोड़ प्रचार कर रही हैं। वे अपने समर्थकों के साथ गांव के घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर रही हैं और विकास के लिए अपना विज़न साझा कर रही हैं। उन्हें ग्रामीणों का अच्छा समर्थन मिल रहा है, विशेषकर महिलाओं का सहयोग भी इस चुनाव में बढ़-चढ़कर देखने को मिल रहा है।
ज्ञात हो कि नगरी ब्लॉक अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां कुल 102 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से 51 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इस बार ग्राम पंचायत उमरगांव में अजजा महिला के लिए सरपंच पद आरक्षित किया गया है। इस आरक्षण के तहत श्रीमती पुतली बाई नेताम ने अपनी दावेदारी पेश की और अब वे गांव के नेतृत्व का सपना संजोए चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं।
प्रचार अभियान के दौरान वे कह रही हैं कि यदि जनता उन्हें सेवा करने का अवसर देती है, तो वे गांव के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित रहेंगी। उनके चुनाव प्रचार में महिलाओं के साथ पुरुष मतदाता भी उत्साह के साथ सहयोग कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत उमरगांव में चुनावी माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है, अब देखना होगा कि 23 फरवरी को जनता किस प्रत्याशी को अपना समर्थन देकर गांव की बागडोर सौंपती है।