बस्तर। three-tier panchayat elections : बस्तर सम्भाग में नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हाल ही में संपन्न हुए नगरी निकाय चुनाव के परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए गए थे, जिसके बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ, और आगामी दो चरणों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदर राज पी ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों और दूरस्थ इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मतदान दलों को सुरक्षित माहौल देने के लिए पेट्रोलिंग पार्टी तैनात की गई हैं।
आईजी सुंदर राज पी ने कहा कि आने वाले वर्षों में बस्तर क्षेत्र में चुनाव शांति और सुरक्षा के दृष्टिकोण से और बेहतर होंगे। संवेदनशील मतदान केंद्रों एवं प्रमुख मार्गों पर स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।