रायगढ़। CG NEWS : नगरीय निकाय चुनावों में इस बार कई रोचक पहलू देखने को मिले, जिनमें से एक कहानी वार्ड नंबर 13 से पांचवीं बार पार्षद निर्वाचित हुए लक्ष्मी साहू की है। लक्ष्मी साहू पेशे से एक पान दुकानदार हैं और पिछले 35 वर्षों से केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में अपनी दुकान चला रहे हैं।
उनका लगातार पांचवीं बार जीतना यह साबित करता है कि जनता ने उनके कार्यों और ईमानदारी पर भरोसा जताया है। राजनीति में आमतौर पर बड़े नेताओं और धनबल का बोलबाला माना जाता है, लेकिन लक्ष्मी साहू का सफर लोकतंत्र की सच्ची ताकत को दर्शाता है। एक छोटे व्यवसायी के रूप में जनता के बीच रहकर उन्होंने लगातार जनसेवा की और अपनी अलग पहचान बनाई।
इस बार रायगढ़ नगर निगम चुनाव खासा सुर्खियों में रहा, क्योंकि भाजपा ने महापौर पद के लिए एक चाय वाले को उम्मीदवार बनाया था। ऐसे में लक्ष्मी साहू की जीत भी यह दर्शाती है कि जनता अब जमीनी नेताओं को तरजीह दे रही है, जो उनके बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझते हैं और समाधान की दिशा में काम करते हैं।
लक्ष्मी साहू का यह सफर न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि राजनीति में सफलता पाने के लिए ईमानदारी, मेहनत और जनता की सेवा का जज्बा होना जरूरी है। उनका लगातार पांचवीं बार पार्षद बनना इस बात का प्रमाण है कि जनता अब दिखावे की राजनीति से आगे बढ़कर सच्चे जनसेवकों को चुन रही है।