बिलासपुर | CG: के कोटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है. कोटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में आज कोटा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम शिवतराई बाजार के पास भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए आरोपी कुंज राम नेटी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 55 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की, जिसकी कीमत 11,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.