राजिम कुंभ कल्प मेला 2025 में तैनात सुरक्षा बल केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे अपनी ड्यूटी के साथ मानवता की मिसाल भी पेश कर रहे हैं। मेले में घूमने आए श्रद्धालुओं की खोई हुई कीमती वस्तुएं जैसे मोबाइल, पर्स, आधार कार्ड, एटीएम आदि खोया-पाया टीम द्वारा खोजकर संबंधित व्यक्तियों को लौटाए जा रहे हैं।
हाल ही में मेला घूमने आए टेमन दीवान (निवासी नारधा, जिला धमतरी) का पर्स जिसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड और एटीएम सहित अन्य जरूरी वस्तुएं थीं, नारायण स्वामी (निवासी रायपुर) को मिला। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए इसे मेला कंट्रोल रूम में जमा कराया, जहां से सुरक्षा बलों ने संपर्क कर पर्स को उसके असली मालिक को सौंप दिया।
इसी तरह, महेश ध्रुव (निवासी तरी, थाना नवापारा, जिला रायपुर) का Realme मोबाइल नदी किनारे गुम हो गया था, जबकि खेमन साहू (निवासी चंद्रसुर, जिला धमतरी) का मोबाइल मीना बाजार में खो गया था। दोनों ही मामलों में सुरक्षा बलों की तत्परता से उनके मोबाइल उन्हें सुरक्षित लौटा दिए गए।
किसी की भी कोई वस्तु खो जाना मानसिक तनाव और चिंता का कारण बनता है, लेकिन जब वही वस्तु उसे वापस मिलती है तो खुशी दोगुनी हो जाती है। इस मानवीय पहल को लेकर श्रद्धालु और आमजन सुरक्षा कर्मियों की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। राजिम मेले में तैनात सुरक्षा बलों की यह सेवा भावना दर्शाती है कि वे केवल कर्तव्य नहीं निभा रहे, बल्कि जनता की भावनाओं को भी समझ रहे हैं।