पाण्डुका छुरा। CG NEWS: हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव और नगरी निकाय के चुनाव में जिस प्रकार मतदाताओं और आम जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया और भाजपा की बंपर जीत हुई हैं। इसका असर इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी देखने को मिल रहा है प्रथम चरण में भारी संख्या में भाजपा के प्रतिनिधि सरपंच, जनपद, सदस्य और जिला पंचायत सदस्य इस पंचायत चुनाव में जीत कर आया है।इसका असर द्वितीय चरण के चुनाव में अभी से देखने को मिल रहा है।
आज प्रचार का अंतिम दिन है और आज शाम तक प्रचार थम जाएगा इसके बाद एक दिन डोर टू डोर और 20 फरवरी को मतदान होगा ऐसे में क्षेत्र क्रमांक 05 के फिजा में भगवा रंग मानो घुल गया हो और क्षेत्र क्रमांक 05 के प्रत्याशी शिवांगी चतुर्वेदी को उग्रता सूरज छाप पर भारी बहुमत से जीत की ओर बढ़ रही हो। हवा का बदलाव साफ संकेत कर रहा है। तथा बीते दिनों विधायक राजिम रोहित साहू के पांडुका आंचल सहित क्षेत्र में कई गावों में हुए प्रचार का ही नतीजा है कि क्षेत्र पूरा भगवा मय हो गया है और सब का एक ही कहना है, खासकर महिलाओं के महतारी वंदन योजना से हमारी स्थिति सशक्त हुई है इसलिए प्रदेश से लेकर पंचायत तक भाजपा के भगवा रंग में रंग देंगे। मतदाता और उनके विचार जानने जब मीडिया की टीम अंचल के विमला बाई, बुधियारिन बाई , लक्ष्मी बाई , सावित्री ,उर्मिला, सातो और गुलाची से जब चुनाव के बारे में चर्चा किया गया तो उनका साफ कहना था कि भाजपा सरकार का महतारी वंदन योजना हम लोग के लिए वरदान साबित हुआ है और हम भाजपा समर्थित अधिकृत प्रत्याशी को ही चुनकर आगे भेजेंगे ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ केंद्र से लेकर से लेकर पंचायत तक पहुंचे भाजपा सरकार द्वारा हमें विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है, इसलिए हमारा मत क्षेत्र के प्रत्याशी को और भाजपा जैसे बड़े राष्ट्रीय पार्टी और सशक्त पार्टी को ही जाएगा, वहीं इस बारे में छुरा अंचल के लगभग 20 ग्राम पंचायत में मतदाताओं के बीच जाकर जब उनका मूड जाना गया तो उनका भी यही कहना था कि प्रदेश में जिसकी सरकार है उसके ही प्रतिनिधि को हम मतदान करेंगे कमल छाप का निशान हमारे लिए बहुत मायने रखता है।
सूत्रों की माने तो विधायक रोहित साहू के भ्रमण से मतदाताओं सहित अंचल के कार्यकर्ता भी फुल चार्जिंग में है और 20 तारीख का बेसब्री से इंतजार हो रहा है क्षेत्र क्रमांक 05 में माहौल भाजपा के पक्ष में और उगता सूरज छाप प्रत्याशी शिवांगी चतुर्वेदी के पक्ष में दिख रहा है ।इस बारे में महिला प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 05 के शिवांगी चतुर्वेदी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि चुनाव में आरोप प्रत्यारोप तो चलता है। पर कुछ दिनों से विपक्षी प्रत्याशी खुद अपना पोस्टर अपने लोगों से फाड़वा कर उसमें मेरा पोस्टर चिपका कर ओछी राजनीति कर रही है।कांग्रेसियों का हमेशा से चुनाव जीतने गलत तरीका और भ्रामक जानकारी फैलाकर चुनाव जीतने की कोशिश करते हैं और हमेशा अपने गंदी हरकतों से मतदाताओं से ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं पर क्षेत्र की मतदाता अच्छे से जानती है। की प्रदेश में भाजपा की सरकार है और भाजपा के ही सरकार महिलाओं, किसानों और बुजुर्गों सहित युवाओं की हित और उसके विकास के बारे में सोच सकती है इसके अलावा कांग्रेस सरकार पिछले कार्यकाल में 5 साल रहे कोई ऐसा विकास कार्य बता दे जिससे आम जनता का भला हो भाजपा सरकार ही देश सहित प्रदेश और अंचल के विकास कर सकती हैं मेरा मतदाता भाइयों बहनों से निवेदन है कि मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और भविष्य में विकास की ओर अपने अंचल को ले जाने का एक अवसर प्रदान करें।जिससे सबका साथ सबका विकास हो सके।