दुर्ग | CG: जिले के नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में जल्द ही ई-सिटी बस सेवा शुरू होने जा रही है। इस परियोजना के तहत शहर में ई-बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों को सार्वजनिक परिवहन की सुविधाएं बेहतर तरीके से मिलेंगी।
प्रधानमंत्री बस डिपो टर्मिनल निर्माण कार्य (ई-सिटी बस डिपो) का दुर्ग में भूमिपूजन किया गया। इस समारोह में दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस डिपो का निर्माण 4 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिससे पूरे दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।वहीं दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने बताया कि पहले शहर में सिटी बसें चलती थीं, जिससे आम नागरिकों, विशेषकर महिलाओं, विद्यार्थियों और बुजुर्गों को काफी सहूलियत मिलती थी।
ये बसें शहर के विभिन्न बाजारों, जिला कार्यालय, नगर निगम और आसपास की कालोनियों तक आवागमन का एक सुलभ साधन थीं। लेकिन, सिटी बसों के बंद होने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।विधायक चंद्राकर ने यह भी कहा कि इस सेवा को फिर से बहाल करने के लिए नागरिकों ने लगातार मांग उठाई थी, लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार ने इस ओर कोई पहल नहीं की।
अब राज्य की विष्णुदेव सरकार ने इस मांग को प्राथमिकता में रखते हुए ई-सिटी बस सेवा की दिशा में कदम बढ़ाया है।उन्होंने ने कहा कि ये बसें इलेक्ट्रिक होंगी, जिससे प्रदूषण कम होगा और शहर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी और किराया सामान्य लोगों की पहुंच में रहेगा, जिससे सभी वर्गों को फायदा होगा।
वहीं घरेलू कामकाज, बाजार, कार्यालयों और अन्य जरूरी स्थानों पर जाने के लिए अब महिलाओं को निजी वाहन या स्कूटी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।साथ ही भूमिपूजन के साथ ही बस डिपो का कार्य तीव्र गति से शुरू हो चुका है, जिससे जल्द ही बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।ई-सिटी बस सेवा दुर्ग-भिलाई के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इससे न केवल यात्रा सुविधाजनक होगी, बल्कि प्रदूषण भी कम होगा और शहर की परिवहन व्यवस्था को नया स्वरूप मिलेगा। सरकार द्वारा इस परियोजना को तेजी से लागू करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे जल्द ही नागरिकों को एक बेहतरीन सार्वजनिक परिवहन सेवा उपलब्ध होगी।