रायगढ़ | CG: फरवरी महीने में सड़क दुर्घटनाओं ने जिले को हिला कर रख दिया है। काशीराम चौक पर हुई एक दुर्घटना में दो बाइक सवारों की जान चली गई। मृतकों की पहचान 15 वर्षीय नितेश पाव और 19 वर्षीय गोकुल खड़िया के रूप में हुई है, जो ग्राम जकेला, थाना पुसौर के निवासी थे। वे निजी काम से रायगढ़ आए थे और वापस लौटते समय सुबह करीब 9:30 बजे बालू लोड डंपर की चपेट में आ गए।
दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। परिजनों ने मृतकों के लिए 15 लाख रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजे की मांग की और डंपर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस के पहुंचने के बाद भी परिजन अपने विरोध पर अड़े रहे और शव को उठाने से इंकार किया।
स्थानीय पुलिस ने मामले को संभालने के लिए जूटमिल थाना प्रभारी और यातायात डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह को मौके पर बुलाया। इन अधिकारियों ने परिजनों से समझाइश की, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। अंततः, एडिशनल तहसीलदार नितेश साहू मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल मुआवजा आई थी और आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।