नई दिल्ली। Tesla Cars Showroom: अमरीकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में अपने दो शोरूम खोलने के लिए दिल्ली और मुंबई शहरों में स्थानों का चयन किया है। यह कदम कंपनी के उन लंबे समय से स्थगित योजनाओं की ओर बढ़ने का संकेत है, जिनके तहत वह भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री शुरू करना चाहती है।
बता दें कि टेस्ला ने 2022 में भारत में प्रवेश के लिए अपनी योजनाओं को कुछ समय के लिए रोक दिया था, लेकिन अब कंपनी ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। टेस्ला के लिए भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार है।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह अमेरिका में टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने स्पेस, मोबिलिटी और तकनीकी मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद टेस्ला ने भारत में अपने शोरूम खोलने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, टेस्ला ने नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित एरोसिटी क्षेत्र में शोरूम खोलने के लिए जगह ली है। एरोसिटी क्षेत्र में होटल, रिटेल आउटलेट्स और वैश्विक कंपनियों के ऑफिस हैं।
Tesla Cars Showroom: वहीं, मुंबई में टेस्ला ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शोरूम खोलने का चयन किया है, जो शहर का एक प्रमुख व्यवसाय और रिटेल हब है। दोनों शोरूम लगभग 5,000 वर्ग फीट (464.52 वर्ग मीटर) के आकार के होंगे।