बैकुंठपुर | CG: के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छह साल से शौचालय और प्रयोगशाला अधूरी पड़ी है। छात्रों को शौचालय के लिए स्कूल से घर जाना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने इस काम के लिए आवंटित लाखों रुपए गबन कर लिए हैं।
छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द शौचालय और प्रयोगशाला निर्माण पूरा कराने की मांग की है, ताकि बच्चों की शिक्षा बाधित न हो।