जागेश साहू, रायपुर-आरंग। CG Elections 2025 : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में रायपुर के आरंग जनपद क्षेत्र क्रमांक- 8 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रीतम साहू (Pritam Sahu) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। प्रीतम ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी गोविंद त्रिवेणी को रिकॉर्ड 2026 वोटों से हरा दिया है। इसी जीत के साथ ही प्रीतम साहू सबसे कम 26 साल की उम्र में ही जनपद सदस्य बन गए। बता दें प्रीतम साहू को 4415 वोट मिले वही गोविन्द त्रिवेणी को 2389 मत पड़े।
युवा साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं : नवनिर्वाचित जनपद प्रीतम साहू
वहीं 2026 वोटों से ऐतिहासिक जीत पर नवनिर्वाचित जनपद सदस्य प्रीतम साहू ने क्षेत्र की जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत आरंग क्षेत्र क्र. 08 के सभी देवतुल्य जनता जनार्दन, भाजपा कार्यकर्ता एवं युवा साथियों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आप सभी ने इस चुनावी दौर में अपना भरपूर स्नेह, समर्थन एवं आशीर्वाद दिया, आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद
परस्कोल से पहली बार कोई बने जनपद
आपको बता दें कि इतिहास में पहली बार कोई ग्राम पंचायत परस्कोल से जनपद बने है। प्रीतम के जीत के बाद गांव के हजारों समर्थक और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी और जश्न का माहौल है।