सक्ति। CG NEWS : ग्राम पंचायत मल्दा के राम सागर मोहल्ले में भक्तिमय माहौल के बीच श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस पावन आयोजन की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
कलश यात्रा के दौरान करमा नृत्य की प्रस्तुतियों ने माहौल को और अधिक भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलश यात्रा निकाली और अंत में कथा स्थल पर जल भरकर पहुंचे। पूरे गांव में ‘राधे-राधे’ के जयघोष के साथ भक्तिमय ऊर्जा देखने को मिली।
इस आयोजन में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे हर्षोल्लास के साथ श्रीमद् भागवत कथा में भाग लिया। कथा के प्रथम दिवस पर श्रद्धालुओं को भागवत महापुराण के महत्व और श्रीकृष्ण लीला का वर्णन सुनने को मिला।
इस धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से ग्रामवासियों में आध्यात्मिकता और धार्मिक आस्था का संचार हुआ। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा का आयोजन पूरे सात दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन भजन-कीर्तन और प्रवचनों का आयोजन किया जाएगा।