कोरबा। CG NEWS : शारदा विहार आवासीय क्षेत्र के मुड़ादाई मंदिर के पास चोरी करने के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई दुपहिया और लोहे का सामान बरामद किया है। इनमें से एक आरोपी को शातिर बदमाश बताया जा रहा है।
पहले भी कर चुके हैं अपराध
मानिकपुर पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से एक पहले भी चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि विशाल साहू और अमर नायडू नामक आरोपियों ने हाल ही में मंदिर के पास से लोहे की रॉड और अन्य सामान की चोरी की थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। गुरुवार को आरोपियों को कोरबा कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
अपराध की दुनिया से नहीं निकल पा रहे आरोपी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध की दुनिया में प्रवेश करने के बाद कई अपराधी मुख्य धारा में वापस नहीं आ पाते हैं। वे आसान तरीके से पैसा कमाने की सोच के चलते अपराध को ही जारी रखते हैं। विशाल साहू और अमर नायडू का मामला भी कुछ ऐसा ही है, जिन्होंने जेल से छूटने के बाद फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन आरोपियों ने पहले और किन-किन जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।