गरियाबंद, 20 फरवरी 2025 – पंचायत चुनाव के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिला गरियाबंद के मतदान केंद्र क्रमांक 72 (शासकीय प्राथमिक शाला, कुकदा) में तैनात पीठासीन अधिकारी छगन लाल शोनेन्द्र मतदान के दौरान शराब के नशे में धुत पाए गए।
मतदान प्रक्रिया के प्रारंभ होने के बाद ही शोनेन्द्र नशे की हालत में मतदान केंद्र में सो गए, जिससे मतदान प्रभावित हुआ। प्रशासन को मामले की जानकारी मिलने पर चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसमें यह पुष्टि हुई कि उन्होंने निर्वाचन कार्य के दौरान शराब का सेवन किया था।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस लापरवाही और गंभीर कदाचार को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 एवं 23 का उल्लंघन माना है। इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत श्री छगन लाल शोनेन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन आदेश के अनुसार, उनकी निलंबन अवधि के दौरान कार्यस्थल विकासखंड शिक्षा अधिकारी, गरियाबंद होगा। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना भेज दी है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।