CG CRIME : बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ई-रिक्शा और ऑटो से बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने पांच मामलों को सुलझाते हुए 16 नग बैटरी और चोरी में इस्तेमाल की गई एक्टिवा को बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत 1,38,000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई में सुनील साहू और ओमप्रकाश खांडे नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गिरोह के अन्य दो सदस्य, एक जेल में बंद है और दूसरा फरार है, जिसकी तलाश जारी है।