रायपुर। Gurmat Quiz Show : “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” टीवी गुरमत क्विज शो, यह शो हर रविवार सुबह 10: 30 बजे चढ़दी कला टाइम टीवी पर प्रसारित होता है। जिसमें सिख इतिहास, सिखों की उपलब्धियां, गुरबाणी की जानकारी दी जाती है, यह विश्व का प्रसिद्ध टीवी शो है, जिसने अभी 10 साल पूरे किए है, जिसके यूट्यूब पर लगभग 550 एपिसोड उपलब्ध है, वहीं सीजन-35 के तीसरे एपिसोड में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दो प्रतिभागी नजर आएंगी, जिनमें रविंदर कौर (स्वीटी भाटिया) सरदार जतिन्दर सिंह भाटिया की पत्नी, जो पिछले हफ्ते कुछ सवालों के सही जवाब दे चुकी है। समय समाप्ति होने पर इस रविवार को पुनः टीवी शो में प्रश्नों के उत्तर देंगी, अब देखना है कि स्वीटी भाटिया की मेहनत क्या रंग लाती है, “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” का ताज पहन पाती है या नहीं ? वैसे, भाटिया जी टाइटल के काफी नज़दीक हैं।
वहीं दूसरी प्रतिभागी रायपुर गोबिंद नगर पंडरी की बेटी जसवीन कौर सलूजा पुत्री सरदार मंजीत सिंह सलूजा भी 23 फरवरी 2025 को इसी प्रोग्राम में शामिल हो कर अपने ज्ञान का हुनर और सवालों के जवाब देती नजर आएंगी। इनके चयन होने पर सिक्ख समाज व परिवार में खुशी का माहौल है, दोनों प्रतिभागी अपने को गौरवंतित महसूस कर रही है।
गुरमत ज्ञान मिशन प्रतापगढ़ द्वारा 08 सितम्बर 2024 को लिखित परीक्षा/ऑडिशंस में चयनित हुई थी। जिनको इस शो में आने का अवसर प्राप्त हुआ जो कल 23 फरवरी 2025 रविवार को अपने हुनर और सवालों के जवाब देती हुई टीवी शो में नजर आएगी। रविंदर कौर और बेटी जसवीन कौर को तैयारी कराने में ABGP टीम व रायपुर की शहीद भाई तारु सिंह फाउन्डेशन संस्था, का भरपूर सहयोग रहा। रविंदर कौर (स्वीटी भाटिया) का पंछियों को प्रति बहुत मोह है। भविष्य में इनका सपना एक पंछियों के लिए बर्ड टॉवर बनाने का है।
रविंदर कौर व जसवीन कौर और इनके परिवार ने ABGP टीम, सरोज कौर, ममता कौर, विशेष कर भाई तारु सिंह फाउंडेशन, गुरमत ज्ञान मिशन प्रतापगढ़ के मंजीत सिंह गोबिंद का आभार व्यक्त किया है।
गुरमत ज्ञान मिशन प्रतापगढ़ के मंजीत सिंह गोबिंद ने “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” पंजाबी गुरमत टीवी शो के लिए प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, बस्ती लखनऊ, सुल्तानपुर, गोंडा, गोरखपुर उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि प्रदेशों व शहरों में (इस टीवी शो के लिए प्रतिभागियों का चयन कर इस शो में पहुंचाने का कार्य करते हैं, निकट समय में इंदौर भोपाल, नागपुर में भी इसी तरह की परीक्षा होनी है।
दोनों के टीवी शो में भाग लेने पर इनके परिवार ने सभी से आग्रह किया है कि सभी प्रोग्राम को अवश्य देखें और अपने ज्ञान में वृद्धि करें।