रायपुर। CG WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में मौसम में आज बदलाव देखने को मिलेगा। रायपुर मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान है। बारिश का मुख्य क्षेत्र उत्तर पूर्वी छत्तीसगढ़ रहेगा।
इस वजह से हो रहा मौसम में बदलाव:
बताया जा रहा है कि पूर्वी क्षेत्रों में एक द्रोणिका रायलसीमा से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक समुद्र तल से 9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। जिसकी वजह से तापमान में परिवर्तन हो रहा है।
रविवार को फिर मौसम में परिवर्तन: मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में न्यनूतम व अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले 2 दिनों में न्यनूतम तापमान में 2-3°C व अधिकतम तापमान में 1-2°C की गिरावट देखने को मिलेगी. अधिकतम और न्यनूतम तापमान क्रमशः35°C और 21°C के आसपास रहने की संभावना है. रविवार का प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: रायपुर व बस्तर संभाग में न्यनूतम तापमान सामान्य से उल्लेखनीय ज्यादा और बिलासपुर संभाग में ज्यादा और सरगुजा और दुर्ग संभाग में तापमान सामान्य रहा. सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 35.2 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.9°C अंबिकापुर में दर्ज हुआ. इससे पहले शुक्रवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. कुछ जगहों पर बादल भी छाए रहे.