सारंगढ़ बिलाईगढ़। CG NEWS : खाने का स्वाद बढ़ाने वाली मिर्ची की फसल से भी किसान लाखों कमा सकते हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। किसान ने हरी मिर्च की खेती कर लाखों का कमाई कर रहे हैं। ऐसे ही एक युवा कृषक ने दृढ इच्छा शक्ति कड़ी मेहनत एवं लगन के बल पर सरिया स्थित आईटीआई कॉलेज के पास 5 एकड़ बंजर भूमि को उपजाऊ बनाकर इन दिनों हरी मिर्च की फसल से मालामाल हो रहा है। उनकी फसल स्थानीय स्तर से लेकर महानगरों तक पहुंच रही है। उन्नत किस्म की मिर्च होने के कारण उनके फार्म हाउस से व्यापारी हरी मिर्च ले रहे हैं। 38 वर्षीय युवा कृषक प्रारंभ से ही मेहनत लगन से कार्य करते हुए आगे बढ़ा रहा हैं।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया थाना अंतर्गत ग्राम रिसोडा निवासी आनंद सागर प्रधान इसी वर्ष सरिया आईटीआई के पास भूमि को लीज में लेकर हरी मिर्च की खेती कर मालामाल हो रहा है। बंजर भूमि को उपजाऊ बनाकर आनंद सागर प्रधान 38 वर्ष ने कमाल कर दिया है। इनके फार्म हाउस में युवा कृषक पहुंच रहे हैं और आनंद सागर प्रधान से प्रेरणा ले रहे हैं। एक चर्चा के दौरान युवा कृषक आनंद सागर प्रधान ने बताया कि मेरे फार्म हाउस में विभिन्न वैरायटी के हरी मिर्च का उत्पादन हो रहा है और प्रतिदिन यहां से मिर्च बाहर जा रहे हैं। मिर्च की अच्छी कीमत मिल रही है। मेरे फार्म हाउस में रोजाना 20 से 25 लोग रोजगार प्राप्त कर परिवार का भरण पोषण भी कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने बताया कि हरी मिर्च एक लाभकारी व्यवसाय है तथा कम लागत और अधिक मुनाफा वाला कार्य है। मैं युवाओं को यही प्रेरणा देना चाहता हूं कि कोई भी काम करें। लेकिन पूर्ण ईमानदारी मेहनत लगन एवं दृढ इच्छा शक्ति के साथ करने पर सफलता अवश्य प्राप्त होता है। क्योंकि मैं बाहर का युवा कृषक हूं और सरिया में आकर कृषि कार्य कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहा हूं।