गरियाबंद: घायल तेंदुए की बिगड़ती हालत को देखते हुए फारेस्ट की टीम उसे रायपुर लेकर रवाना हुई आपको बता दे आज सुबह उड़तुली घाट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुआ गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे घायल अवस्था में देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए गरियाबंद फॉरेस्ट रेस्ट हाउस लाया गया। हालांकि, उसकी हालत बिगड़ती देख वन विभाग ने उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर जंगल सफारी रेफर कर दिया।
वन अधिकारियों की टीम तेंदुए की सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और वन्यजीवों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।