रायगढ़। CG VIDEO : जिले के बाजीराव महरापारा वार्ड नंबर 30 निवासी दुर्गेश यादव ने बताया कि उनके घर के सामने एक जनरल स्टोर की दुकान है, जिसका संचालन वह खुद करते हैं। साथ ही घर के बाहर एक मोटर सायकल और एक मारुती अर्टिगा कार खड़ी थी। बीते रात करीब 11:50 बजे एक युवक ने उनकी दुकान, मोटर सायकल और अर्टिगा कार पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दी।
घटना में अर्टिगा कार बुरी तरह जल गई है और दुकान में भी आग लगने से नुकसान हुआ है। आगजनी की घटना को पास के एक पड़ोसी दीपक चौहान ने देखा और शोर मचाया, जिससे परिवार वाले बाहर निकले। इस दौरान आरोपी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो गया। लेकिन यह सारी घटना घर में लगे कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी को मिट्टी तेल से भरे पानी की बोतल में तेल छिड़कते और आग लगाकर भागते हुए देखा जा सकता था। पड़ोसी द्वारा शोर मचाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरोपी को पीछा कर पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। इस आगजनी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद पुलिस ने दुर्गेश यादव से जानकारी प्राप्त कर मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी सलीम खान निवासी झुमका बरेली उत्तर प्रदेश से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी सलीम ने बताया कि वह आरोपी सलीम खान धरमजयगढ़ बायसी कालोनी निवासी आगरा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने रायगढ़ पहुंचा था। वहां से झुमका बरेली उत्तर प्रदेश जाने वाला था।