बिलासपुर | CG: छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और इसी सत्र में छत्तीसगढ़ का बजट भी प्रस्तुत होगा इसे लेकर इस बार छत्तीसगढ़ वासियों के साथ विधायकों को भी काफी उम्मीदें हैं उम्मीद की जा रही है. कि इस बार छत्तीसगढ़ का बजट अधिक आएगा जिससे कई क्षेत्रों में अधिक राशि आएगी और यहां विकास कार्य होंगे खासतौर पर सिंचाई सड़क और छत्तीसगढ़ विकास पर बजट केंद्रित होगा।
छत्तीसगढ़ को बने लगभग 25 साल हो चुके हैं इस दौरान लगभग 24 बजट प्रस्तुत हुए हैं जो 7 हजार करोड़ से बढ़ाकर डेढ़ लाख करोड़ तक पहुंचा है इन 25 सालों में छत्तीसगढ़ में विकास को गति देने के लिए पर्याप्त बजट देने की कोशिश हुई है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में इन 25 सालों में विकास भी तेजी से बधाई ऐसे में सोमवार से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ के विधानसभा सत्र में बजट भी प्रस्तुत होना है.
जिसे लेकर अब प्रदेशवासियों को काफी उम्मीद है पिछली बार छत्तीसगढ़ सरकार ने 1लाख 47 हजार 446 करोड रुपए का बजट प्रस्तुत किया था तो वही इस बार उम्मीद की जा रही है कि सरकार लगभग डेढ़ लाख करोड़ का बजट प्रस्तुत करें जिससे छत्तीसगढ़ में सुविधाओं को बढ़ाया जा सके खास तौर पर सिंचाई सड़क बिजली ,कृषि सहित छत्तीसगढ़ विकास पर इस बार का बजट प्रस्तुत होने की उम्मीद है.
यह संबंध में बिलासपुर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और मौजूदा समय में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने बजट पर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजना इस बार छत्तीसगढ़ विकास मॉडल को पूर्ण करने की है यही वजह है कि बजट में सिंचाई कृषि सड़क इन पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा इसके अलावा हर क्षेत्र में पर्याप्त राशि दी जाएगी जिससे छत्तीसगढ़ के विकास में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो।
निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ सरकार को ऐसा बजट प्रस्तुत करना होगा जो छत्तीसगढ़ के विकास को रफ्तार दे सके क्योंकि मौजूदा चुनाव में जनता ने भाजपा की सरकार पर विकास को लेकर भारी उम्मीद की है ऐसे में आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की उन्नति और विकासशील प्रदेश के दृष्टिकोण से ऐसा बजट लाना होगा जो छत्तीसगढ़ की दिशा तय कर सके हालांकि अब यह सब तो अनुमान है बजट में सरकार के पिटारे से प्रदेशवासियों को क्या-क्या सौगात मिलती है यह तो बजट के दिन ही पता चलेगा इससे पहले केवल आकलन का ही दूर चलेगा।