सैयद फ़ारूख अली, सुकमा। CG Elections 2025 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण मे बेहद खूबसूरत मज़बूत लोकतंत्र की तस्वीर सामने आई है, नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले सुकमा जिला के पूवर्ती मे लोग पहली बार मतदान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Maha Shivratri 2025 : कब है महाशिवरात्रि, 26 या 27 फरवरी?
आपको बता दें पूवर्ती हार्डकोर नक्सली हिडमा का गृहग्राम हैं, जहाँ एक समय नक्सलियों का हेडआफिस हुआ करता था, जहाँ से तय होता था किसकी हत्या करनी है कहाँ आतंक मचाना है, जहां नक्सलियों का वार ज़ोन होता था, जिस गाँव मे नक्सलियों की खेती होती थी।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण के प्रयासों से कैंप खुला जिसके बाद विकास की राह ऐसी खुली के नक्सलियों को इलाक़ा छोड़ भागना पड़ा। पहली बार लोग मतदान करने उमड़ के आ रहे हैं।