सरिया | CG: महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं । 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है। इसके लिए गांव-गांव में समिति के द्वारा मंदिरों की रंगाई पोताई और सफाई का काम शुरू कर दिए गए हैं। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया तहसील क्षेत्र स्थित प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर पुजेरीपाली में भी महाशिवरात्रि को लेकर इस बार विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है मंदिर समिति ने मंदिर की रंगाई पोताई एवं साफ सफाई काम प्रारंभ कर दिए हैं।
महाशिवरात्रि पर यहां तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। 25 फरवरी मंगलवार को कलश यात्रा के साथ-साथ 26 फरवरी महाशिवरात्रि पूजा एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न होंगे। इसी तरह 27 फरवरी शुक्रवार को यज्ञ एवं पूर्णाहुति के साथ महाशिवरात्रि पर्व का समापन होगा। पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्वयंभू शिव मंदिर पुजेरीपाली के अध्यक्ष करुणा सागर पटेल ने बताया कि यह शिव मंदिर हजारों श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र बना हुआ है। और दूर-दूर से लोग यहां आकर माथा टेकते हैं। और अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं। इस मंदिर की महिमा दूर-दूर तक फैली हुई है।
श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना पूरी होती है । आज सरिया क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्या सरिता मुरारी नायक ने भी स्वयंभू शिव मंदिर पुजेरीपाली पहुंचकर माथा ठेका और भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना करते हुए भगवान भोलेनाथ से मानते मांगी । इस मौके पर मंदिर समिति सदस्यों के मांग पर जिला पंचायत सदस्या द्वारा स्वयंभू शिव मंदिर पुजेरीपाली में बाउंड्री बाल निर्माण का आश्वासन दिया है।
बता दे कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया तहसील क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्या सरिता मुरारी नायक ने निर्वाचित होने पर आज स्वयंभू शिव मंदिर पुजेरीपाली पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की एवं मन्नत मांगी। इसी तरह यहां प्रतिदिन आसपास एवं दूरदराज सहित उड़ीसा से श्रद्धालु यहां भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगते हैं और भगवान भोलेनाथ सभी की मनोकामना पूरी करते हैं। तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व को लेकर समिति के द्वारा जोर-जोर से तैयारियां प्रारंभ की गई है।