भरत सिंह चौहान/जांजगीर चांम्पा। CG NEWS: जिले के नावागढ़ ब्लॉक के ग्राम कुथुर मे 9 वर्षिय बालिका की पानी मे डूबने से मौत हो गई है, घटना के बाद से घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के जगदेव पटेल के घर के पास नया तालाब का निर्माण किया गया है, उसी तालाब के पार मे छोटे – छोटे बच्चे 5 बच्चे पिकनिक मना रहे थे, सभी खाना खाने के कुछ देर बाद कुमारी पुष्पा पटेल बर्तन धोते वक्त तालाब मे फिसल गई और तालाब मे डूब गई। पीकनिक में गई अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी मोहल्ले वालों को दी, मोहल्ले वालों ने तत्काल तालाब पहुंच कर पुष्पा पटेल को पानी से बाहर निकाला और जिला जांजगीर चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुमारी पुष्पा पटेल को मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें ए घटना रविवार दोपहर 3 बजे की है, मृतका के पिता ने ग्रैंड न्यूज़ के रिपोर्टर को बताया कि मैं और मेरी पत्नी पामगढ काम करने गए थे। मोहल्ले के राहुल निर्मलकर ने 4 बजे मुझे फोन कर बताया कि तुम जल्दी काम छोड़ कर घर आ जाओ तब तुरंत मैं और मेरी पत्नी घर कुथुर आ गए, तब मुझे पता चला कि मेरी बेटी 9 वर्ष तालाब मे डूब गई है। खबर लिखें जाने तक अभी बच्ची की लाश को जिला चिकित्साय जांजगीर चिकित्सालय के मरचूरी मे पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।