महफूज हैदर/सरगुजा। CG NEWS : जिला पंचायत सदस्य पद पर आसीन होने के के बाद अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के नीज निवास में लखनपुर में 23 फरवरी दिन रविवार को प्रिति भोज समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर लखनपुर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से आये आमो-खास लोगों ने विधायक अग्रवाल तथा उनके बड़े भाई नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, रवि अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल लबी अग्रवाल सहित सभी परिजनों को जीत के लिए बधाई दिये। तथा लजीज स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया।
विधायक निवास में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा । विधायक राजेश अग्रवाल एवं जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल ने आये हुये तमाम मेहमानो का दिल से स्वागत किया। इस समारोह में भाजपा के जाने-माने हस्ति वरिष्ठ दिनेश साहू, पूर्व नपं अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, पार्षद अमीत बारी, यतेन्द्र पांडेय,सतनारायण साहू, तबरेज आलम,सहदुल खान, सहित भाजपा कार्यकर्ता आसपास ग्रामीण इलाकों से आए महिला पुरुष बच्चे शामिल रहे।