CG CRIME VIDEO : बिलासपुर स्थित कश्यप कालोनी के कुंदरु बाड़ी में रविवार सोमवार की रात आपराधिक किस्म के युवकों के द्वारा कार और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. कोतवाली पुलिस ने मामले में आगजनी का अपराध दर्ज कर लिया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है पुलिस खली के आधार पर आरोपियों की पतासाजी कर रही है.
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कश्यप कॉलोनी मे खड़ी कार का शीशा तोड़कर अपराधिक किस्म के युवको ने कार को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं युवकों ने कुंदरु बड़ी में खड़ी एक्टिवा वहान को भी आग लगा दिया. वहीं खड़ी ऑटो को भी यूवको ने क्षतिग्रस्त किया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद, पुलिस आरोपियों की पहचान करवाई के लिए, जुटी हुई है. मामले में कार मालिक पवन कुमार, विनय रजक सुरेश देवांगन और तेजस्विनी शुक्ला ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकलवा कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
एक ही रात कई वाहनों को आज के हवाले कर देने से लोगों में दहशत है. जिस स्थान पर कर खड़ी हुई थी, उससे लगे खाली मैदान में रोजाना नशेड़ी युवक बैठकर वहां नशाखोरी करते हैं. मामले में पुलिस आसपास के अपराधिक किस्म के यूवको को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
देखें CCTV फुटेज –
CG CRIME VIDEO : अज्ञात बदमाशों ने कार और वाहन में लगाई आग