भरत सिंह चौहान / जांजगीर चांम्पा। CG NEWS : मुरलीडीह ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा पराजित प्रत्याशी और उनके परिजनों को हाइवा से कुचलकर मार देने और परिवार की महिलाओं के साथ गैंगरेप की खुली धमकी दी जा रही है। पीड़ित प्रत्याशी व उनके पति द्वारा इसकी शिकायत एसपी विवेक शुक्ला से लिखित में शिकायत करते हुए सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। किंतु पुलिस इस मामले में सरपंच के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि पीड़ितों के द्वारा जो मारपीट वीडियो दिखाया जा रहा उसे देखते हुए भी न कोई करवाई और न ही किसी प्रकार की इस मामले में जांच की जा रही है , ऐसा लगता है कि पुलिस किसी बड़ी घटना की प्रतीक्षा कर रही है।
मुरलीडीह में दूसरे चरण में 17 फ़रवरी को चुनाव हुआ, चुनाव परिणाम आने के बाद अब निर्वाचित सरपंच चुनावी रंजिश को लेकर सरपंच प्रत्याशी और उसके परिवार मारपीट की और अब जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है, इधर नवनिर्वाचित सरपंच की इन हरकतों से तंग आकर हारी हुई सरपंच प्रत्याशी अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुई इसकी शिकायत एसपी से की हैं लेकिन एसपी साहब ने उन हारी हुई प्रत्याशी व उनके परिवार को संतोष जनक जवाब नहीं मिला , इस मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से नहीं दिखाई दे रही है पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गईं हैं, इससे आरोपियों के हौसले बुलंद है, स्थिति यह है कि अब वे खुलकर सरपंच प्रत्याशी व उनके परिवार को हाइवा से कुचल देने और घर की महिलाओ के साथ गैंगरेप कराने की धमकी तक दे रहा हैं, बावजूद इसके पुलिस मौन है,
मुरलीडीह की रहने वाली महिला जलेश्वरी जोगी ने बताया कि वह ग्राम पंचायत मुरलीडीह में सरपंच प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही थी और चुनाव के दौरान मेरे समर्थन कमल जोगी, दुर्गा जोगी, कमलेश जोगी तथा अन्य लोग थे, चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है जिसमें विजयी प्रत्याशी राजकुमारी पाटले के पति कमलेश पाटले व उनके अन्य साथियों के द्वारा जान से मारने और देख लेने की धमकी दी जा रही है। साथ ही सरपंच पति कमलेश पाटले के द्वारा सभी को मुख्य मार्ग में दिखने पर हाइवा से ठोंक देने या अकेले में मिलने पर मर्डर कर देने की धमकी दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता जलेश्वरी जोगी ने बताया कि मेरे पति सचिव के पद पर जनपद पंचायत अकलतरा के अधीनस्थ ग्राम पंचायत पोंडी दल्हा व चंगोरी ग्राम पंचायत में पदस्थ है, जो कि अकेले डयूटी पर जाते है जिससे मुझे भय बना रहता है कि मेरे पति के उपर भी कभी भी किसी प्रकार की घटना घट सकती है। कमलेश पाटले के द्वारा पूर्व में भी हमारे परिवार के उपर हमला किया गया था जिसकी सूचना मेरे द्वारा थाना मुलमुला में दिया गया था, लेकिन शिकायत के बाद भी अब तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की , पुलिस की लापरवाही और उदासीनता के चलते ग्रामीणों को भय के साये में रहना पड़ रहा है। आरोपियों के खिलाफ अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही होने के कारण कमलेश पाटले का हौसला बुलंद हो चुका है और वह लगातार लोगो को डरा धमका रहा है, स्थिति यह है वह कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। इस संबंध में सभी परिवार एसपी कार्यालय पहुँचकर घटना की पूरी जानकारी विवेक शुक्ला को दी , पीड़ितों परिवार ने लिखित में शिकायत कर सुरक्षा व्यस्था की मांग की गई, मगर उनके द्वारा भी कोई साथर्क आश्वासन नहीं मिला, पीड़ित परिवार ने कहा कि यदि आरोपियों द्वारा कोई बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाता है तो इसकी सारी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी। अब पुलिस ने दूसरी ओर इस मामले पर काउंटर एफआईआर दर्ज कर लिया है ,ऐसे में पीड़ित परिवार का पुलिस प्रशासन से भरोसा उठने लगा है,
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का गैगरेप कराने की धमकी
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता राजेश्वरी जोगी ने कमलेश पाटले पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने सरपंच चुनाव में जलेश्वरी जोगी का समर्थन में वोट दिया था, मगर चुनाव में वह हार गईं, जबकि कमलेश पाटले की पत्नी जीत गईं, चुनाव जितने के बाद वह लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है, साथ ही मौका मिलने पर उसका गैंगरेप कराने की धमकी भी दी जा रही है। जिससे वह और उसका पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ हैं । स्थिति यह है अब डर के कारण वह और उसका परिवार घर से बाहर निकलने में घबरा रहा है,अब देखना होगा कि शिकायत की गंभीरता को किस तरह से लेती है और सरपंच पति पर आगे क्या कुछ कार्रवाई होती है,
दोनों पक्षों के शिकायत पर काउंटर एफआईआर दर्ज किया गया है, दोनों मामले का जाँच किया जा रहा है।