बिलासपुर। CG NEWS : जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के स्वर्णिम इरा कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में 5 वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बच्ची के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि बच्ची कल शाम 6 बजे से गायब थी। बच्ची के परिजनों ने रात भर बच्चों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन बच्ची नहीं मिली, सुबह जब मजदुर निर्माणाधीन मकान में काम पर आए तब बच्ची के शव मिलने की जानकारी हुई, इसके बाद इस मामले की जानकारी परिजनों को लगी और सरकंडा पुलिस को शव मिलने की सूचना दी गई। मासूम के माता पिता मजदूरी का काम करते हैं और उनका परिवार सेमरताल गांव का रहने वाला है। बरहाल, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा था या किसी ने बच्ची के साथ कोई अनहोनी घटना को अंजाम दिया है।