दो दिन दिन तक चले कड़े सस्पेंस के बाद आखिरकार चुनाव का नतीजा आ गया है। होम देवी सांग ने महज 44 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीत लिया है। डीडी और सांग के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, जहां क्षेत्र क्रमांक में डीडी ने बढ़त बनाई, लेकिन अंततः सांग ने बाजी मार ली।
आंकड़ों पर नजर डालें तो:
• नंदनी कोमल ढीढ़ी को मिले वोट
• होम देवी सांग को मिले
वोट
इस करीबी जीत के बाद समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आगे की रणनीति पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं!