रायपुर। CG VIDHANSABHA : बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा नदी के प्रदूषण का मामला आज विधानसभा में गूंजा। सत्ता पक्ष की ओर से उठाए गए इस विषय पर भाजपा सदस्यों ने कहा कि इसमें नाले का पानी आ रहा है और नदी में जलकुंभी भी पट गया है जिससे इसका पानी अब पीने लायक नहीं रहा। इसे संरक्षित करने सरकार क्या प्रयास कर रही है। जवाब में विभागीय मंत्री अरुण साव ने जल्द ही इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर नदी को संरक्षित करने की घोषणा सदन में की।
ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने यह मामला उठाते हुए कहा कि अरपा नदी में फैली जलकुंभी और नाले से इसमें गिरने वाला पानी इसे जनमानस के लिए हानिकारक बन रहा है। इस नदी का पानी बिलासपुर समेत आस पास के 40 से 50 गांव के लोग प्रयोग करते हैं। यहां के प्रदूषित जल से लोगो के स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न होने लगा है। सरकार इसकी सफाई के लिए क्या प्रयास कर रही है। चर्चा में भाग लेते हुए अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह और अजय चंद्राकर ने भी पूछा कि सरकार ने इसे संरक्षित करने कोई योजना बनाई है तो उसकी जानकारी सदन को दे।
विभागीय मंत्री अरुण साव ने बताया कि वर्तमान में यहां 4 एस टी पी लगाए गए हैं जो लगातार काम कर रहे हैं । सभी सदस्यों के सुझाव पर को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने इसके लिए जल्द ही ठोस कार्ययोजना बनाकर इस जीवनदायिनी नदी को संवर्धित और संरक्षित करने की घोषणा सदन में की। इस पर भाजपा विधायकों ने मंत्री का आभार जताया।