रायपुर। CG VIDHANSABHA : गृह निर्माण सहकारी सोसाइटी के नियमों में संशोधन का मामला आज सदन में उठा। भाजपा विधायक राजेश मूणत ने पूछा जब सरकारी विभागों में निर्माण से पहले NOC की बाध्यता खत्म कर दी गई है तो सहकारी सोसाइटियों में अब तक क्यों नहीं की गई है। आज सोसाइटी में प्लाट खरीदने वाले NOC के लिए भटक रहे हैं इसकी आड़ में अधिकारी जमकर अवैध वसूली कर रहे हैं। भाजपा विधायक ने पूछा कि सरकार इस नियम में कब तक संशोधन करेगी जिससे जनता को राहत मिल सके। विभागीय मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि इसके लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो जल्द ही निर्णय लेगी और लोगों को आने वाले दिनों में NOC के लिए कोई समस्या नहीं आएगी।