राजिम। Rajim Kumbh Kalp : राजिम कुंभ कल्प मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तगड़ी व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र से लगे तीन जिलो क्रमशः गरियाबंद, धमतरी और रायपुर की सीमा पर पुलिस कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है जहाँ पर पुलिस के जवानों सहित अर्द्धसैनिक बल, होम गार्ड के जवान तैनात है। इन कंट्रोल रूम के नियंत्रण के लिए मेला क्षेत्र में मुख्य मंच के पास एक पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें पुलिस के आला अधिकारी-एसपी, एएसपी, सहित अन्य पुलिस अधिकारी सम्पूर्ण मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए है।
1000 पुलिस जवान और 250 सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी
गरियाबंद जिले के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री निशा सिन्हा ने बताया कि राजिम मेला की सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 1000 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात है जिसमें जिला बल, एसडीआरएफ, होमगार्ड, पेट्रोलिंग टीम सुरक्षा व्यवस्था पर तैनात हैं। आपराधिक घटना को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं जिसे कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि 250 सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पूरे मेला परिसर सहित लगभग 5 कि.मी. के सराउंडिंग एरिया में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मेला स्थल की ओर आने जाने वाले सभी रास्तो के चौंक-चौराहों पर कैमरे से निगरानी की जा रही है।
सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद सुश्री निशा सिन्हा, निरीक्षक अमृत लाल साहू साथ ही 02 चार पहिया व 03 बाईक पेट्रोलिंग, अग्निशमन विभाग द्वारा फायर ब्रिगेड गाड़ियां भी मुस्तैदी के साथ चौबीसों घंटे किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए खड़ी है। मीना बाजार, मेला परिसर सहित मंदिरों में सादी वर्दी में बल तैनात किए गए हैं, जो हर प्रकार के अपराधी और अपराधिक घटनाओं जैसे चैन स्नेचिंग से निपटने के लिए तैयार है।
सुव्यवस्थित यातायात के लिए पुलिस तैनात
इसी तरह यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए आवागमन के दबाव वाले क्षेत्र में यातायात पुलिस की तैनाती की गई है। 17 पार्किंग पॉइंट बनाये गये है। जहाँ मेला स्थल पर आने वाले श्रद्धालु दर्शनार्थी अपने वाहनों को रख सकते है। यातायात जाम होने की स्थिति से निपटने के लिए भी विभाग द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिसमे जिला बल, एसडीआरएफ, होमगार्ड पेट्रोलिंग सुरक्षा व्यवस्था पर तैनात हैं। जो व्यवस्था बनाये रखने मे शिफ्ट वाइस राउंड द क्लाक ड्यूटी दे रहे है। इसी तरह नेहरू घाट पर रायपुर पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है।
बताया कि सायरन हूटर, वायर लेस व ‘‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’’ (सार्वजनिक घोषणा प्रणाली) से लैस 4 पहिया पेट्रोलिंग, 15 बाईक पेट्रोलिंग पूरे मेला में कार्य कर रही है। इसके अलावा एसडीआरएफ के जवान स्नान कुंड के स्थान पर ड्यूटी में है जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सकता हैं। पुलिस द्वारा सुरक्षा बैंड मेला में आने वाले छोटे बच्चों के हाथों में बांधा जा रहा है। जिसमें उनके अभिभावक का नाम, पता व मोबाईल नम्बर लिखा जा रहा है। जिससे बच्चों के गुम होने पर आसानी से पता लगाया जा सके। तीनो कंट्रोल रूम में खोया पाया केंद्र भी बनाया गया हैं जिसकी मदद से गुम हुए बच्चों, परिजनों, मोबाईल नम्बर व अन्य सामानों को सुरक्षित किया जा रहा है।