रायपुर। CG पंचायत चुनाव 2025 : ग्राम पंचायत तुलसी से सरपंच प्रत्याशी सुरेश कुमार धीवर के शानदार विजय प्राप्ति के पश्चात पूर्व उप सरपंच वर्तमान पंच बैजनाथ धीवर के नेतृत्व में ग्राम तुलसी में भव्य विजय जुलूस निकाला गया जिसमें समस्त नागरिको ने भाग लिया और ग्रामीणों ने सरपंच सुरेश कुमार धीवर को लड्डूओं से तौलकर सम्मानित किया। इस आभार रैली में ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
बता दें इस जीत से गाँव में खुशी का माहौल है। गांव वालों का कहना है कि कुछ दिनों से गाँव में माहौल काफी खराब हो गया था। जगह जगह शराब बिक्री, मारपीट, और छोटे छोटे बच्चो द्वारा नशा सेवन से ग्रामीण जन त्रस्त थे। अब सरपंच सुरेश धीवर के जीतने से गाँव का माहौल अच्छे होने की उम्मीद ग्राम वाशी कर रहे है। उनके जन घोषणा पत्र में यही समस्याए प्राथमिकता के साथ आधार पर रखा गया था जिससे उनको शानदार विजय प्राप्त हुई है। इस अवसर पर वार्ड क्र १२ के पंच वैद्यनाथ राजू धीवर, पूर्व सरपंच, ग्राम के वरिष्ट नागरिक, सभी वार्ड के नव निर्वाचित पंच और भारी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित रहे।
रायपुर जिले अंतर्गत ग्राम तुलसी के लोग अवैध शराब की बिक्री और नशाखोरी से त्रस्त हो चुके हैं। अवैध शराब की बिक्री से गांव में बच्चों को भी नशे की लत लग रही है।
गांव के नवनिर्वाचित सरपंच सुरेश कुमार धीवर ने कहा कि गांव में अवैध शराब की बिक्री का खात्मा करना उनकी प्राथमिकता में है। मीडिया से चर्चा के दौरान सरपंच सुरेश कुमार धीवर ने कहाँ कि शराब की अवैध बिक्री बंद होगी, तो नशाखोरी भी कम होगी, जिससे गांव के भविष्य बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे और पढ़ाई-लिखाई कर अपना-अपने परिवार के साथ गांव का नाम रोशन कर पाएंगे।