रायपुर। GRAND NEWS : राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित शिवनाथ ब्लड बैंक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम है, जो व्यापक चिकित्सा निदान, प्रयोगशाला परीक्षण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। इसी कड़ी में शिवनाथ ब्लड बैंक द्वारा बुधवार को मोबाइल ब्लड कलेक्शन वेन के उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा शामिल हुए। श्री होरा ने सभी को बधाई दी और रिबन काटकर मोबाइल ब्लड कलेक्शन वेन का शुभारंभ कर बस को रवाना किया।
चेयरमैन होरा ने शिवनाथ ब्लड बैंक के ब्लड कलेक्शन वेन की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सामाजिक कार्य करने की चेतना सभी के अंदर नहीं आती, मैं राजेश तिवारी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं जो ऐसे नेक काम करने के लिए उन्होंने ब्लड बैंक बस की शुरुआत की है। मैं चाहूंगा कि सभी लोग रक्तदान करें, रक्तदान महादान है, अब जिले सहित पुरे प्रदेश में रक्त की कमी दूर करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मोबाइल ब्लड कलेक्शन वेन काम करेगी, कोई भी रक्त से वंचित नहीं रहेगा। स्वैच्छिक रक्तदाताओं को रक्त देने ब्लड बैंक तक नहीं आना होगा, रक्तदान करने वाले घर से ही खून दे सकेंगे। इससे ब्लड बैंकों में पर्याप्त ब्लड उपलब्ध रहने से मरीजों को जरूरत पर मिलने में कोई कठिनाई नहीं होगी। वहीं प्रदेश में अब कहीं भी ब्लड डोनेट केम्प आयोजित किया जा सकेगा। यह एक अच्छी पहल है।
डायरेक्टर राजेश तिवारी ने बताया कि इस ब्लड मोबाइल वैन में 5 आरामदायक चेयर लगी हैं, इससे एक साथ 5 लोगों का रक्त संग्रह किया जाएगा। रक्त सुरक्षित रखने के लिए वैन में रेफ्रिजरेटर की सुविधा है। AC वैन में मेडिकल स्टाफ के बैठने की भी जगह है। साथ ही अन्य आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं, वैन के जरिए रक्तदान का अभियान तेज किया जा सकेगा। रक्तदान शिविर में वह सब बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाती जो रक्त दान कर रहे व्यक्ति को उसे समय जरूर हो, इस वेन में वो सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
डायरेक्टर राजेश तिवारी ने आगे बताया कि काफी वर्षों से मैं यह संचालित करने का प्रयास कर रहा था और आज यह शुभ घड़ी आई है, जिसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं, मैं आज बहुत खुश हूं क्योंकि मेरा एक सपना पूरा हुआ। उन्होंने आगे कहा कि यह बस पूरे प्रदेश भर में चलेगी, जहां-जहां रक्त दान का शिविर लगेगा वहां यह बस जाएगी और रक्तदान शिविर में यह हिस्सा बनेगी, आज इसका उद्घाटन किया गया, जिसमे ग्रैंड ग्रुप एक चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जिसके लिए वे श्री होरा का आभार जताते है।
स्थित शिवनाथ ब्लड सेंटर के बारे में
शिवनाथ ब्लड बैंक 24 घंटे ब्लड बैंक और चिकित्सा निदान और परीक्षण सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला में माहिर है, जिसमें रोगी-केंद्रित निदान और उत्पाद परीक्षण के लिए विशेष प्रयोगशाला सेवाएँ दोनों शामिल हैं।
शिवनाथ ब्लड बैंक विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता वाली डायग्नोस्टिक और लैब परीक्षण सेवाएँ देने के लिए समर्पित है। अनुभवी पेशेवरों की एक टीम, डायग्नोस्टिक विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला और सटीकता के लिए प्रतिष्ठा के साथ, शिवनाथ ब्लड बैंक यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक रोगी और ग्राहक को वह देखभाल, सटीकता और दक्षता मिले जिसके वे हकदार हैं। रायपुर-छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवा और डायग्नोस्टिक समाधानों के लिए, शिवनाथ ब्लड बैंक एक विश्वसनीय प्रदाता बना हुआ है, जो रोगी और ग्राहक देखभाल के हर पहलू में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है।