गौरेला पेंड्रा मरवाही। CG ACCIDENT NEWS : मध्य प्रदेश के करंजिया से शादी समारोह में शामिल होने पेंड्रा पहुंचे युवक की सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया है। बाइक चला रहा युवक गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं हादसे के बाद से शादी के घर में मातम पसर गया है।
दरअसल, मध्यप्रदेश के करंजिया थाना क्षेत्र के रहने वाले नीलेश धुर्वे एक सप्ताह पहले पेंड्रा थाना क्षेत्र के केशला गांव बुआ के घर हो रही शादी में शामिल होने के लिए पहुंचा था। बारात मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के मुंडा गांव में हो रहे शादी में बारात में शामिल होने अपने एक साथी के साथ होंडा बाइक से निकला था।
लेकिन रात को न ही वो शादी समारोह में पहुंचा न ही घर सुबह पेंड्रा पुलिस को सूचना मिली। पेंड्रा थानाक्षेत्र के पंडरीखार गांव के पास सड़क किनारे एक बाइक दुर्घटना का शिकार हुई। पास ही दो युवक अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। जिसके बाद पुलिस दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में भर्ती कराया। जहां पर जांच उपरांत डॉक्टर ने एक युवक को अमृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल होने पर वहीं अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।
उसके बाद पुलिस ने जब जानकारी जुटाना शुरू की तब मोबाइल नंबर के आधार पर मृत युवक की शिनाख्त नीलेश धुर्वे उम्र 20 साल मध्य प्रदेश के करंजिया थाना क्षेत्र के रामनगर गांव का रहने वाले के रूप में हुई। जबकि उसका साथी जिसके सिर पर गंभीर चोट है। उसकी पहचान भूपेंद्र उद्दे उम्र 25 साल के रूप में हुई। पेंड्रा थानक्षेत्र के बारिमराव गांव का रहने वाले के रूप में हुई और बाइक को भूपेंद्र चला रहा था और जबकि नीलेश बाइक में पीछे बैठा हुआ था।
बीती शाम दोनों बाइक में सवार होकर बारात जाने के लिए मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित मुंडा गांव के लिए रवाना हुए थे और रास्ते में उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। नीलेश की मौत मौके पर हो गई जबकि भूपेंद्र को गंभीर रूप में पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में इलाज के लिए भर्ती कराया है। फिलहाल भूपेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जानकारी दोनों के घर वालों को दे दी है। पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।