जांजगीर-चांपा। CG NEWS : नवागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खोखसा में हुए दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में आकाश सिंह ने सरपंच पद पर भारी मतों से जीत दर्ज की। देर रात बूथवार परिणाम घोषित किए गए, जिसमें आकाश सिंह ने सभी बूथों में बढ़त बनाकर 700 वोटों से विजयी घोषित किए गए। चुनाव परिणाम आते ही गांव में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जीत के जश्न में ढोल-नगाड़ों के साथ समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई। आकाश सिंह ने अपनी जीत का श्रेय गांव की जनता और अपने समर्थकों को देते हुए कहा कि वे गांव के विकास और जनसेवा को प्राथमिकता देंगे। ग्रामवासियों ने उम्मीद जताई कि आकाश सिंह के नेतृत्व में गांव का समग्र विकास होगा और नई योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।