Lover and girlfriend found hanging : यूपी के एटा जनपद के सकीट थाना क्षेत्र के गांव अगदपुर में एक प्रेमी युगल के शव पेड़ से फंदे पर लटके मिले हैं, दोनों शव एक ही साड़ी से बंध हुए और लटके हुए मिले हैं। इस तरह एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया, बताया जा रहा है कि प्रेमिका की शादी कुछ दिन पहले ही 14 फरवरी को हुई थी और वह अपने ससुराल चली गई थी। ससुराल से लौटने के बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मौत का रास्ता चुन लिया।
जानकारी के मुताबिक गांव के ही युवक ब्रह्मपाल का गांव की ही रहने वाली नीतू से पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। ब्रह्मपाल पहले से ही शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। उसकी शादी 2017 में हुई थी। वहीं 14 फ़रवरी को नीतू की शादी हो गई थी और वह अपने ससुराल पहुंच चली गई थी। शादी के एक हफ्ते बाद ही नीतू अपनी भतीजी की शादी में मायके आई थी। नीतू अपने मायके पहुंची तो उसने ब्रह्मपाल को मिलने बुलाया था। नीतू और ब्रह्मपाल कल शाम को ही अपने अपने घर से 4 बजे निकले थे और दोनों के शव सुबह पेड़ से लटकते मिले। दोनों ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी थी।
Lover and girlfriend found hanging बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने जब दोनों के शव को पेड़ से लटकता हुआ देखा तो उनके होश ही उड़ गए। इसकी तत्काल सूचना परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शवों को उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुटी है।