धमतरी-नगरी। CG पंचायत चुनाव 2025 : नगरी ब्लाक में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव का तीसरा चरण 23 फरवरी को हुआ इस चुनाव में धमतरी जिला के क्षेत्र क्रमांक 11, 12, 13 शामिल था जिसमें इन तीनों क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के लिए भारतीय जनता पार्टी के तीनों अधिकृत प्रत्याशी अजय फत्ते लाल ध्रुव, अरूण सार्वा, गरिमा नेताम ने जीत हासिल की।
चलिए हम बात करते है आज की किसान अरुण सार्वा की धमतरी जिला पंचायत नगरी ब्लाक क्षेत्र क्रमांक 12 के चुनाव में आज के किसान अरुण सार्वा ने पंद्रह हजार से अधिक मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।जनता ने स्पष्ट संदेश दिया कि उन्हें विकास,सुशासन, जन सेवा के प्रति प्रतिबद्ध नेता चाहिए।
आपको बता दें कि इस चुनाव में सबसे खास बात यह रही की जनता ने एक साधारण किसान को अपने नेता के रूप में स्वीकार कर नया इतिहास रच लिया। अरुण सार्वा की छवि एक सफल और संघर्षशील किसान हितैषी की रही है वे कई वर्षों से किसानों को समृद्ध बनाने के लिए हर मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े रहे चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के किसानों को यह महसूस हुआ कि यह केवल अरुण सार्वा का चुनाव नहीं बल्कि हर किसान की लड़ाई है किसानों ने हृदय से अपनाया और उन्हें सिर्फ उम्मीदवार नहीं बल्कि अपनी आवाज के रूप में देखा यह जन समर्थन इस बात का प्रतीक है की जनता अब ऐसे लोगों को चुनना चाहती है जो न केवल उनकी समस्याओं को समझें बल्कि उनके समाधान और समृद्धि के लिए भी दिन रात समर्पित रहे।
जीत केवल मेरी ही नहीं यह जीत जनता की है- अरूण सार्वा
ऐतिहासिक जीत के बाद आज के किस अरुण सरवन ने कहा कि यह जीत केवल मेरी ही नहीं यह जीत जनता की है, भाजपा संगठन की है उन सभी कार्यकर्ताओं की है जिन्होंने दिन-रात परिश्रम किया। यह जीत उन सपनों की है जो हमने क्षेत्र के विकास के लिए देखें जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे चुना है मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा, मेरा लक्ष्य है कि क्षेत्र के हर गांव हर परिवार तक विकास की रोशनी पहुंचे, किसानों युवाओं महिलाओं और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए मैं समर्पित रहूंगा।उन्होंने आगे कहा कि यह मैं वादा करता हूं कि जनता की आवाज कभी दबाने नहीं दूंगा मेरा हर प्रयास होगा कि गांव में बुनियादी सुविधाएं बेहतर हो किसानों को उन्नत तकनीक और सुविधाएं मिले, युवाओं के लिए स्वरोजगार और शिक्षा के अवसर सुलभ हो। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष योजनाएं लागू होगी गरीबों की कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे यह जीत मेरे लिए केवल एक पद नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है मैं हर समस्या का समाधान निकालने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा जनता का यह अपार स्नेह और समर्थन मेरी ताकत है और मैं इस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा विकास सुशासन और पारदर्शिता के लिए के साथ में हर नागरिक के साथ खड़ा रहूंगा और आपके सहयोग से क्षेत्र की समृद्ध और उन्नत की नई ऊंचाइयों तक ले जाऊंगा।