रायपुर। CG VIDHANSABHA : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का मामला सदन में जोर शोर से गूंजा। प्रश्नकाल में कांग्रेस सदस्य सावित्री मंडावी ने कांकेर जिले के चारामा, भानुप्रतापपुर और दुर्गकोंडल विकासखंड में इस योजना की स्थिति की जानकारी मांगी। उन्होंने पूछा कि कितने गांव में टंकी बनी पाइप लाइन बिछी और कितने घरों में पानी आ रहा है। पीएच ई मंत्री अरुण साव इसका संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए जिससे असंतुष्ट होकर विपक्ष के सभी सदस्यों ने सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया।